England vs Australia ODI Series:Glenn Maxwell to Adam Zampa,5 Heroes of ODI Series |Oneindia Sports

2020-09-17 49

Glenn Maxwell and Alex Carey struck centuries in a 212-run stand to help Australia reach its target of 303 with two balls remaining and secure a one-day international series win over England on Wednesday. Mitchell Starc swept a four for the winning runs as the Australians consigned England to its first loss in a bilateral ODI series at home since 2015 with a record chase at Old Trafford.
ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड को आखिरी वनडे में 3 विकेट से हराया। इन दोनों की धमाकेदार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर 302 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया ने 49.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।आईये जानते है वनडे सीरीज के पांच हीरोज के बारे में जिनका पूरे सीरीज के दौरन जलवा रहा ।
#EnglandvsAustralia # AlexCarey #GlennMaxwell